Menu
blogid : 321 postid : 1379914

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए इतनी बार प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं पीएम मोदी

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों भारत दौरे पर हैं। नेतन्याहू का ये दौरा 6 दिवसीय है, इस दौरान वे नई दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को खुद प्रोटोकॉल तोड़ कर उनका स्वागत एयरपोर्ट पहुंचकर किया। पीएम इससे पहले भी कई बार अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पीएम मोदी के अन्य नेताओं से गले मिलने का मज़ाक उड़ाया और एक वीडियो भी जारी किया।

cover



कब-कब मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल

1. सितंबर 2014 – चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अहमदाबाद में स्वागत

2. जनवरी 2015 – तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एयरपोर्ट पहुंच कर स्वागत

3. दिसंबर 2015 – जापान के पीएम शिंजो आबे का वाराणसी में स्वागत

4. जनवरी 2016 – फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलांद का चंडीगढ़ में स्वागत


5. जनवरी 2017 – अबुधाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद का दिल्ली में स्वागत

6. अप्रैल 2017 – बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

7. अप्रैल 2017 – ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली मेट्रो की सवारी

सितंबर 2017 – जापानी पीएम के साथ अहमदाबाद में रोड शो

9. नवंबर 2017 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप के साथ हैदराबाद में डिनर

जनवरी 2018 – इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

गौरतलब है कि प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री अन्य राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने एयरपोर्ट पर नहीं जाता है, विदेश मंत्री ही स्वागत करता है।



मनमोहन सिंह ने तीन बार प्रोटोकॉल तोड़ा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य नेताओं के साथ अपनी दोस्ती और पर्सनल रिलेशन बनाने के तौर पर जाने जाते हैं। फिर चाहे वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी दोस्ती हो, या फिर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ पुरानी यारी हो। पीएम मोदी पिछले चार साल में करीब 10 बार प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं, इससे उलट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दस साल में तीन बार प्रोटोकॉल तोड़ा था।

obama-mms


कांग्रेस ने उड़ाया मज़ाक

कांग्रेस ने इस मौके पर पीएम मोदी का मजाक बनाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था। इस ट्वीट में लिखा गया है कि इजरायली पीएम नेतन्याहू भारत पहुंचे हैं और उम्मीद हैं कि हमें मोदी जी के हग्स (गले लगना) देखने को मिलेंगे।…Next



Read more:

हिमाचल प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री की पत्‍नी हैं डॉक्‍टर, दिलचस्‍प है इनकी लव स्‍टोरी

2017 के वो 5 विवादित बयान, जिनसे चढ़ा सियासी गलियारों का पारा

132 साल की हुई देश को 6 पीएम देने वाली कांग्रेस पार्टी, इस तरह हुई थी स्‍थापना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh