Menu
blogid : 321 postid : 1377664

लालू पर 20 साल से लगा है नंबर 3 का ‘ग्रहण’, जानें कब-कब पड़ा इससे पाला

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 23 दिसंबर 2017 को दोषी करार दिया। दोषी करार दिए जाने के बाद लालू को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने लालू सहित 16 लोगों को इस मामले दोषी पाया। सभी 16 लोगों को हिरासत में लेकर रांची की होटवार जेल (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) भेज दिया गया। अब 3 जनवरी को इस मामले में उनको सजा सुनाई जाएगी। 23 दिसंबर को दोषी करार और 3 जनवरी को सजा की तारीख तय है, यानी इन दोनों तारीखों में ‘3’ नंबर है। मगर लालू पर 3 नंबर का यह ग्रहण नया नहीं है। इससे पहले भी लालू का कई बार 3 नंबर से पाला पड़ा है। आइये आपको बताते हैं कब-कब हुआ है ऐसा।


Lalu Prasad Yadav


23 जून 1997: चारा घोटाले का मुकदमा 20 साल से चल रहा है। इस दौरान ‘3’ का संयोग लालू के पीछे लगा रहा। बात 20 साल पहले से शुरू करें, तो चारा घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और डॉ. जगन्नाथ मिश्रा सहित 55 आरोपियों के खिलाफ 23 जून 1997 को चार्जशीट दाखिल की थी।


30 सितंबर 2013: इससे पहले लालू प्रसाद यादव 2013 में जब होटवार जेल गए थे, उस दिन 30 तारीख थी, यानी 3 नंबर इस बार भी उनके साथ रहा। तब उन्‍हें कैदी नंबर 3312 मिला था, उसमें भी 3 नंबर रहा।


Lalu


23 दिसंबर 2017: चारा घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने 23 दिसंबर को फैसला सुनाया। लालू को दोषी करार दिया गया और जेल भेजे गए। इस बार लालू को कैदी नंबर 3351 मिला है। यानी दोषी साबित होने की तारीख और कैदी नंबर, दोनों में 3 नंबर साथ लगा रहा।


3 जनवरी 2018: इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अदालत ने लालू को सजा सुनाने के लिए 3 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। सजा मिलने वाले दिन भी लालू का साथ 3 नंबर ने नहीं छोड़ा।


23 नवंबर 2006: चारा घोटाले से अलग आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष सीबीआई न्यायाधीश मुनि लाल पासवान ने 18 दिसंबर 2006 को लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को मामले से बरी कर दिया था। इसमें लालू पर उस समय आय के ज्ञात स्रोतों से 46 लाख रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप था, जब वे 1990 से 1997 के बीच मुख्यमंत्री रहे। इस मामले में भी बहस 23 नवंबर को पूरी हुई थी…Next


Read More:

2017 में ट्विटर पर इन सितारों का जलवा, अनुष्‍का का ये ट्वीट बना ‘गोल्‍डन ट्वीट ऑफ द ईयर’
TV के वो 6 सितारे, जिन्‍होंने 2017 में दुनिया को कहा अलविदा
 132 साल की हुई देश को 6 पीएम देने वाली कांग्रेस पार्टी, इस तरह हुई थी स्‍थापना


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh