Menu
blogid : 321 postid : 1338334

1962 जैसी नहीं रही भारतीय सेना, चीन को ऐसे देगी मुंहतोड़ जवाब

भारत और चीन सीमा पर लगातार तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में दोनों ही तरफ गर्मी बढ़ी हुई है. चीन ने सिक्किम सेक्टर में भारत के साथ सैन्य गतिरोध को लेकर समझौते की गुंजाइश से इनकार कर दिया है. वहीं, भारत ने डोकला इलाके में सैनिकों की संख्याबल बढ़ा दी हैं. ये वही इलाका है जहां चीन, भारत और भूटान की सीमा मिलती है.  यदि दोनों देशों के सैन्य ताकतों की बात करें तो दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं. ऐसे में चले दोनों की सेना आखिर कहां ठहरती है.


cover china


भारत के पास दुनिया की सबसे तेज एंटी-शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है

भारत के पास दुनिया की सबसे तेज एंटी-शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है. इसकी स्पीड 3,675 किमी प्रति घंटा है. ब्रह्मोस को लेकर चीन थोड़े चिंता कर सकता है और इसकी वजह है इसका न्यूक्लियर वॉर हेड तकनीक से लैस होना. यह 290 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है. इतना ही नहीं एयरफोर्स के सुखोई विमान ने भी कुछ समय पहले सुपरसॉनिक ब्रह्मोस के साथ सफलतापूर्वक उड़ान भरी है. इस बात से भी चीन को खास चिंता है.


india-china-bramhos



चीन के पास हैं ये मिसाइल ताकतें

यदि चीन के मिसाइल ताकतों की बात करें तो भारत के पास अग्नि 5 मिसाइल है, जिसकी रेंज 8 हजार किलोमिटर तक है. हालांकि, इसके मुकाबले चीन के पास DF31A मिसाइल है. जिसकी रेंज 12 हजार किलोमीटर तक है.


Army of China


चीन की वायुसेना के पास एयरक्राफ्ट

खबरों के मुताबिक चीन की वायुसेना के पास कुल 2,955 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें से 1,271 फाइटर एयरक्राफ्ट, 1,385 अटैक एयरक्राफ्ट, 782 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 352 ट्रेनर एयर क्राफ्ट, 206 अटैक हेलिकॉप्टर समेत कुल 912 हेलिकॉप्टर हैं, जबकि भारत के पास 676 फाइटर एयरक्राफ्ट, 809 अटैक एयरक्राफ्ट, 857 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 323 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, 16  अटैक हेलिकॉप्टर समेत कुल 666 हेलिकॉप्टर हैं.


Chinese aircraft


चीन की थल सेना

थल सेना की बात करें तो चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. चीन के पास 22 लाख 85 हजार सशस्त्र सैनिक हैं, तो 5 लाख 10 हजार रिजर्व सैनिक भी हैं. यही नहीं, अर्धसैनिक बलों के रूप में चीन के पास 6 लाख 60 हजार सैनिक हैं. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 51 युद्धपोत, 36 विध्वंसक, 35 जंगी जहाज, 68 पनडुब्बी, 220 पेट्रोल क्राफ्ट, 31 माइन वारफेयर पोत हैं. चीन ने बुधवार को ही अपने सबसे बड़े विध्वंसक टाइप-055 को लॉन्च किया था.


china army


भारत के पास हैं इतने युद्ध टैंक

वहीं, भारत के पास 6,457 युद्धक टैंक, 4,788 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 1,710 स्वचालित वाहन और 1,770 रॉकेट प्रोजेक्टर हैं.


indian army

इसके मुकाबले भारत के पास तीन एयरक्राफ्ट कैरियर, 14 युद्धपोत, 11 विध्वंसक, 23 जंगी जहाज, 15 पनडुब्बी, 139 पेट्रोल क्राफ्ट और छह माइन वारफेयर पोत हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर के मामले में भारत चीन से आगे है…Next



Read more:

पीएम मोदी के सुरक्षाकर्मियों के पास क्यों होता है ये ब्रीफकेस, क्या होता है इसके अंदर

अमिताभ बच्चन नहीं, ये सुपरस्टार बन सकता है देश का अगला राष्ट्रपति!

महिला सांसद ने अपनी शादी में चार्टर्ड प्लेन से ली थी एंट्री, नहीं देखी होगी ऐसी आलीशान शादी

पीएम मोदी के सुरक्षाकर्मियों के पास क्यों होता है ये ब्रीफकेस, क्या होता है इसके अंदर
अमिताभ बच्चन नहीं, ये सुपरस्टार बन सकता है देश का अगला राष्ट्रपति!
महिला सांसद ने अपनी शादी में चार्टर्ड प्लेन से ली थी एंट्री, नहीं देखी होगी ऐसी आलीशान शादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh