Menu
blogid : 321 postid : 1307785

अखिलेश और ससुर मुलायम से भी कहीं ज्यादा अमीर हैं डिंपल, इतने करोड़ की हैं मालकिन

समाजवादी पार्टी की कलह अब जग जाहिर है, कभी चाचा-भतीजा तो कभी पिता-पुत्र के बीच तलवारें चल रही थी, आखिरकार अखिलेश को साइकिल मिल ही गई और लगता है इसी के साथ मामला अब शांत हो जाएगा. वैसे राजनीति में कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि यहां कोई अपना या पराया नहीं होता. इस लड़ाई के दौरान सीएम अखिलेश के साथ उनकी पत्नी खड़ी रहींं और उनका पूरा साथ दिया. आइए जानते हैं यादव परिवार संपत्ति के मामले में कौन किससे आगे है?


akhilesh and mulayam


राजनीति में मुलायम हैं पिछले पांच दशक से

2014 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की कुल संपत्ति 15 करोड़ 96 लाख रुपए की बताई गई थी. मुलायम के पास 1 लाख 6 हजार नकदी हैं, जबकि उनके बैंक में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की रकम जमा है.


mulayam

इस कार की करते हैं सवारी

मुलायम के पास 17.67 लाख की टोयोटा कार है, 2014 में जमा की गई एफिडेविट के मुताबिक इनके पास 1 करोड़ 93 लाख के गहने हैं. साथ ही इनके पास 7.89 करोड़ की खेती की जमीन है. जबकि नॉन एग्रीकल्चर जमीन की कीमत 2014 में 1.44 करोड़ रुपए बताई गई थी.


mulayamm

डिंपल है इतने करोड़ की मालकिन

डिंपल यादव ने 2012 में जब कन्नौज से चुनाव लड़ा था,  तो उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में अपनी संपत्ति कुल 9 करोड़ घोषित की थी, जब 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ तो फिर उन्होंने एफीडेविट दिया. चौंकाने वाली बात रही कि दो साल में ही डिंपल की संपत्ति बढ़कर 28 करोड़ हो गई. यानी दो साल मे ही तीन गुना ज्यादा प्रोपर्टी की मालकिन डिंपल बन गईं.

dimple




Read: समाजवादी पार्टी की महाभारत में चल रही है रामायण, ये है ‘मंथरा’… इस वजह से ले रही है बदला


डिंपल यादव की कुल सम्पत्ति

डिंपल यादव के पास करीब 28.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. डिंपल के पास पजैरो कार है जिसकी कीमत 20.16 लाख है. साथ ही उनके पास कैश 4.21 लाख, बैंक में जमा 2.43 करोड़, निवेश, बांड और शेयर 7.02 लाख, बीमा पॉलिसी 1.46 करोड़ 60.91 लाख की ज्वैलरी है. इसके अलावा उनके पास 12.90 लाख की जमीन है.

कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 6.80 करोड़ रुपए बताई गई है, मकान 6.89 करोड़, लोन 69.17 लाख और पर्सनल लोन 1.48 करोड़ रुपए है. कुल मिलाकर डिंपल यादव की सम्पत्ति 28.5 करोड़ रुपए बताई गई है.


akhilesh-yadav-dimple



अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने 2012 चुनाव के समय जो हलफनामा भरा था, उसके मुताबिक अखिलेश यादव करोड़पति मुख्यमंत्री हैं. साल 2012 तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कुल संपत्ति 8.84 करोड़ रुपए थी. अखिलेश के पास 20 लाख रुपए की पजैरो कार है, वहीं 60 लाख की ज्वैलरी है…Next



Read More:

इतने करोड़ के मालिक हैं सीएम अखिलेश, जानें कितनी दौलत है पिता और चाचा के पास

अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता को दिल दे बैठे थे मुलायम, 19 साल बाद मिला दूसरी पत्नी का दर्जा

14 साल की उम्र में इस वजह से जेल गए थे मुलायम, इस महिला नेता ने भी लगाए थे गंभीर आरोप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh