Menu
blogid : 321 postid : 1255615

एक्टर, लेखक बनते बनते मोदी कैसे बन गए पीएम, जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के साधारण परिवार वडनगर में हुआ था. चाय बेचनेवाले एक साधारण से इंसान से देश के प्रधानमंत्री बनने तक उनका सफर भी बेहद रोचक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैसे तो अपने जीवन को भी लोगों के सामने खुला ही रखते हैं. लेकिन पीएम मोदी के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें.

1. कहां से की पढ़ाई

नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ. नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे. नरेन्द्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे.



2. बहुत बड़ा परिवार है मोदी का

नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं. नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था. नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी.



3. भारत-पाक युद्ध में सौनिकों को खिलाया खाना

1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई. यही नहीं, वहांं लगे शिविर में मोदी जाकर उनके लिए खाने का भी इंतजाम करते थे.



4. शादी के दो साल बाद छोड़ा घर

छोटी उम्र में उनकी शादी जशोदा बेन चिमनलाल से हुई थी, लेकिन इसके बाद पारिवारिक परेशानी के चलते उन्होंने सन् 1967 में घर छोड कर सन्यास लेने का फैसला कर लिया था.


jasodaben



Read:  पीएम मोदी से भी बड़े घर में रहती हैं ये राजनेता


5. लिखने और एक्टिंग का शौक रखते हैं मोदी

मोदी जब अपने स्कूल के दौर में थे उस वक्त वह अपने स्कूल में कई सारे नाटकों में भाग लिया करते थे. उन्हें नाटक औऱ रंगमंच से बेहद लगाव थे. यही नहीं गुजराती होने के बवजूद वह हिंदी में कविताएं और कहानियां लिखते थे.


modi writting

6. साधू बनना चाहते थे मोदी

नरेन्द्र मोदी बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए. वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे. संन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद घर से भाग गए थे. इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे.



7. घर पर लाए थे घड़ियाल

मोदी बचपन से ही बेखौफ थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार उनहोंने घर के पास वाले तलाब से घड़ियाल पकड़ लिया और उसे घर लाए. हालांकि बाद में मां के कहने पर वापस उसे छोड़कर आए.


modi ss


8. भाई के साथ मिलकर बेची चाय

मोदी को बचपन से संंन्यासी बनने की इच्छा थी, इसिलिये किसी को बिना बताये 2 साल तक वे साधू बनकर हिमालय में रहे थे. वापस आने के बाद मोदी भाई के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे.


praladmodi



9. अमेरिका से किया है कोर्स

नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित तीन महीने का कोर्स किया है.


modiwhitehouse--621x414


Read: जानें प्रधानमंत्री मोदी की निजी संपत्ति, कहीं आप इनसे ज्यादा दौलतमंद तो नहीं?


10. संघ में रहते हुए रखते थे दाढ़ी

संघ प्रचारकोंं को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं थी लेकिन नरेन्द्र मोदी ने अन्य प्रचारकों के विपरीत दाढ़ी रखते और उसे ट्रीम भी करवाते थे.


young modi



11. संघ में रहते हुए किए कई छोटे मोटे काम

नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद संघ मुख्यालय में वहां के सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना, और बुर्जुग नेताओं के कपड़े धोना शामिल है.


rss



12. शकरसिंह वाघेला के साथ बैठकर स्कूटर पर चलते थे मोदी

जब नरेन्द्र मोदी प्रचारक थे तो उन्हें स्कूटर चलाना नहीं आता था. शकरसिंह वाघेला उन्हें अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे.



13. इमरजेंसी के दौरान बने थे सरदार

भारत के राजनीतिक इतिहास का काला दिन कहे जाने वाले इमरजेंसी के दौरान सरदार का रूप धरकर ढाई सालों तक पुलिस को छकाते रहे.



14. फैशन नहीं मजबूरी में कटवाई थी कुर्ते की बांह

नरेन्द्र मोदी संघ में कुर्ते की बांह छोटी करवा लीं, ताकि वह ज्यादा खराब न हो, जो वर्तमान में मोदी ब्रांड का कुर्ता बन गया है और देशभर में मशहूर है.


Modi-kurta-


15. संत स्वामी विवेकानंद से प्रभावित हैं मोदी

मोदी महान विचारक और युवा दार्शनिक संत स्वामी विवेकानंद से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने गुजरात में ‘विवेकानंद युवा विकास यात्रा’ निकाली थी.


modi rare

16. फोटोग्राफी का रखते हैं शौक

मोदी पतंगबाजी के शौकीन हैं. इतना ही नहीं उन्हें फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है. बचपन में भी उन्होंने फोटोग्राफी में ही दिलचस्पी दिखाई थी.


Meets-Politics-Narendra-Modi1


मोदी, ओबामा और विश्व के नेता करते हैं इस फोन का इस्तेमाल


17. मां का लेते हैं आर्शीवाद

नरेन्द्र मोदी कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद जरूर लेते हैं. चुनाव में मिली जीत के बाद जब वह गुजरात गए तो अपनी मां से जाकर आशीर्वाद लिया.


modi--mother



18. नशा या मांसाहारी से दूर रहते हैं पीएम

मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं वह पूरे नवरात्रों में केवल पानी पीकर रहते हैं. उन्होंने सिगरेट, शराब को कभी हाथ नहीं लगाया हैं. योगा करना और सुबह जल्दी उठना उनके रूटीन में शामिल है.


modi having lunch



19. उनपर 2 महीने में उनकी 40 से ज्यादा किताबें आई

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वो प्रधानमंत्री बने उसके 2 महीने में उनकी 40 से ज्यादा जीवनियां आईं. क्योंकि लोग उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं.


NARENDRA book


इस साल पीएम अपना जन्मदिन अपने घर गुजरात में मना रहे हैं. जन्मदिन पर वो 11 हजार विकलांगों को विभिन्न तरह के सहायक उपकरण और अन्य मदद देंगे. अगर ऐसा होता है तो पीएम मोदी एक ही साथ सर्वाधिक विकलांगों को सहायता उपलब्ध कराने का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं…Next


Read More:

एक हजार कमांडो करते हैं पीएम मोदी की सुरक्षा, जानें कैसी है उनकी सुरक्षा

विश्व के इन नेताओं से कम है पीएम मोदी की सैलरी, जानिए ओबामा, मोदी और जिनपिंग की सैलरी

पीएम मोदी से ज्यादा उनके सेक्रेटरी की है सैलरी, जानें सभी की सैलरी


विश्व के इन नेताओं से कम है पीएम मोदी की सैलरी, जानिए ओबामा, मोदी और जिनपिंग की सैलरी
पीएम मोदी से ज्यादा उनके सेक्रेटरी की है सैलरी, जानें सभी की सैलरी
सालभर में कितनी छुट्टियां लेते हैं मोदी, पीएमओ ने किया खुलासा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh