Menu
blogid : 321 postid : 1234545

जनता को बाढ़ से बचाने की बजाय पहले मुझे बचाओं, देखें और तस्वीरें

भारतीय खाते में ओलंपिक मेडल बहुत ही कम (केवल दो) आए है. इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस तस्वीर में छुपी हुई है. यह तस्वीर साफ कह रही है कि अपने से ऊपर के लोगों को खुश करने के लिए जमीर भी दाव पर लगाना पड़े तो लगाओ. नैतिक-अनैतिक की परवाह किए बगैर किस तरह से चापलूसी और जी हजूरी लोगों के रग-रग में फैल चुकी है इस तस्वीर में वह साफ दिखता है. उसी तरह खिलाड़ियों को भी यदि आगे बढ़ना है तो उन्हें अपने अंदर खेल से ज्यादा चाटुकारिकता भाव लाना होगा.


shivraj-singh


आइए चाटुकारिका की कुछ और तस्वीरों पर नजर दौड़ाते हैं.

जनता को बाढ़ से बचाने से पहले मेरी रक्षा करो, यही तुम्हारा धर्म है. (कृष्णलाल)


pic69

यह तस्वीर भारतीय लोकतंत्र पर जबरदस्त प्रहार कर रही है जो यह कहती है कि “जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन है.” (जयललिता)


pic58


यह तस्वीर कह रही है कि आलाकमान से बढ़कर और कोई नहीं है. अगर आगे बढ़ना है तो आपको शीर्ष नेतृत्व के सामने शीर्ष झुकाना होगा.  (सोनिया गांधी)


sonia


व्यक्ति पुजा ने इस देश का बेड़ा गर्क कर रखा है.  (मायावती)


maya58


अपने आप को ऊंचा और दूसरों को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति तो सालों से चली आ रही है.  (ममता बनर्जी)


feet02


जिस मन से जूते का फीता बांध रहे हो, उस मन से यदि देश की सेवा करते तो देश तुम पर गर्व करता. (रचपाल सिंह)


rachpal-singh

यह सत्ता ही बहुत बुरी चीज है जो इस पर बैठा अपने आप को सेवक नहीं राजा ही मान बैठा. (पंकजा मुंडे)


pankaja-munde

ऐसा लगता है जूते का फीता बांधने के लिए पूरा प्रशासन ही लग गया है. (राजनाथ सिंह)


rajnath58

यदि भारतीय खेल को ऊंचाइयों पर ले जाना है तो सालों से चली आ रही खेल संस्थाओं में चाटुकारिता संस्कृति को खत्म करना होगा. यह खत्म तभी होगा जब सही खिलाड़ी को चुनकर उसपर पैसा खर्च किया जाए और समय दिया जाए…Next


Read More:

एक ऐसा मंदिर जिसमें नहीं कर सकते भ्रष्ट नेता-अधिकारी-न्यायाधीश प्रवेश

तो इसलिए हर सुबह दिल्ली का यह मंत्री छुता है अपनी पत्नी के पैर

महिलाओं को देखकर बेकाबू हुए ये मंत्री और करने लगे अश्लील हरकतें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh