Menu
blogid : 321 postid : 1101725

चुनावी समर में इन नारों ने किया बहुत कमाल

आजाद भारत के प्रमुख नारों पर नजर दौड़ाते हैं.


Photo


जय जवान जय किसान: इस नारे को आजाद भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय नारा माना जाता है. 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध विजय के बाद भारतीय जवानों और किसानों के सम्मान में इस नारे को तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था. इस नारे ने कांग्रेस को 1967 के लोकसभ चुनाव में जीत दिलाई.



kisan



गरीबी हटाओं- 1971में कांग्रेस का यह नारा बहुत सफल रहा. इस नारे और इंदिरा गांधी को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग जुटते थे. इस नारे के दम पर कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई.


इंदिरा हटाओं देश बचाओ- 1977 में जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी पर सीधा निशाना साध दिया.इस नारे ने कांगेस की सत्ता को उखाड़ फेंक दिया था और जनता पार्टी की सरकार बनी. आपातकाल के बाद जनता में इंदिरा गांधी को लेकर भारी रोष था. जयप्रकाश नारायण ने और भी कई नारे दिए जो काफी लोकप्रिय हुए.



Read:नेहरू जैकेट से मोदी कुर्ते तक का सफर…जानिए किन नेताओं के परिधानों ने बदला देश का राजनीतिक इतिहास


सम्पूर्ण क्रांति– उस काल में दिनकरजी की यह कविता बाद में नारा बन गया. “सम्पूर्ण क्रांति अब नारा है, भावी इतिहास तुम्हारा है”, “ये नखत अमा के बुझते हैं, सारा आकाश तुम्हारा है.  इमरजेंसी के समय ये नारे लोगों की जुबान पर थे- “जमीन गई चकबंदी में, मकान गया हदबंदी में, द्वार खड़ी औरत चिल्लाए, मेरा मर्द गया नसबंदी में”


jai_prakash_narayan


आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा जी को लाएंगे– जनता पार्टी के ढ़ाई साल के शासन से त्रस्त जनता की भावनाओं को भाप कर कांग्रेस ने अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए यह नारा दिया था. तब यह नारा खूब चला “आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा जी को लाएंगे”.


जब तक सूरज चाँद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा- 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद यह नारा बहुत चर्चित हुआ. इस नारे ने पूरे देश में सहानुभूति की लहर पैदा की थी. नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस को भारी मतों से जीत हासिल हुई.


Indira-Gandhi_


राजा नहीं फकीर है देश की तकदीर है- 1989 के चुनाव में यह नारा बहुत लोकप्रिय हुआ. उस समय यह नारा वीपी सिंह के लिए तैयार किया गया था. इस नारे में फकीर वीपी सिंह को कहा गया था.



Read:दिल का दौरा पड़ने से हुई इन नेताओं की मौत



सौगंध राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे- राम मंदिर आंदोलन के समय इस नारे ने मंदिर समर्थकों को आंदोलित किया था. बाबरी ध्वंस के बाद यह नारा आया- “ये तो पहली झांकी है, काशी मथुरा बाकी है”.



ram


अबकी बारी अटल बिहारी- 1998 में यह नारा लोगों की जुबान पर पूरी तरह से चढ़ गया था.Next…


Read more:

नेता ही नहीं बॉलीवुड के इन गानों ने भी खूब लूटा है यूपी बिहार को

इस नेता ने कहा महिलाओं के कारण आता है भूकंप, जानें कैसे?

तो क्या होता अगर ये नेता होते अभिनेता


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh