Menu
blogid : 321 postid : 871310

स्वीमिंग पूल में विदेशी महिलाओं के साथ इस हालत में मिले मुख्यमंत्री के बेटे!

देश का 29वाँ राज्य बने तेलंगाना और पड़ोसी राज्य आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्रियों में एक गुपचुप प्रतिस्पर्धा चल रही है. अपने-अपने बेटों को फिलहाल राज्य की सत्ता के शीर्ष पर पहुँचाने की होड़ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच है. एक ओर तेलंगाना की तेलंगाना राष्ट्रीय समिति है जिसका नेतृत्व के. चंद्रशेखर राव कर रहे हैं, वहीं तेलुगू देशम पार्टी की कमान चंद्रबाबू नायडू के हाथों में है.


lokesh nara dancing


दोनों राज्यों में सत्ता पर काबिज़ होने के बाद इन मुख्यमंत्रियों में अपने वारिसों को राजनीति में आगे बढ़ाने की गुमनाम होड़-सी लगी हुई है. संयुक्त राजधानी क्षेत्र हैदराबाद में चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी राव और चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा अपनी राजनीति चमका रहे हैं. लेकिन राजनीति में नाम कमाने से पहले अपनी छवि तो चमकानी ही पड़ती है! छवि चमकाने की होड़ में के.टी राव और लोकेश नारा तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. इस ग़ुमनाम छवि-चमकाऊ दौड़ में चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा थोड़ा पिछड़ गये हैं.  हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एनटीआर भवन के बाहर लोकेश की बड़ी-बड़ी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.


Read: वैश्विक नेताओं की चर्चित तस्वीरें, किसी के चुंबन तो किसी के आलिंगन पर हुआ हो-हो


छवि से अत्यधिक लोगों को प्रभावित करने के लिये लोकेश नारा की फ़ेसबुक पृष्ठ पर मस्ती करती उनकी तस्वीर साझा की गयी. तस्वीर में पूल किनारे शराब की बोतल देखी जा सकती है. दूसरी तस्वीर में एक विदेशी दिखने वाली महिला के साथ नाचने का प्रयास करते देखा जा सकता है.


naralokesh11


ख़बरों की माने तो उम्र के दूसरे दशक में पहुँचे लोकेश की ये तस्वीरें उनके फ़ेसबुक पृष्ठ पर वायएसआरसी पार्टी-सदस्यों में से किसी ने साझा कर दी थी. इन तस्वीरों के फ़ेसबुक पृष्ठ पर साझा होते ही उसे हजारों लोगों ने पसंद किया. इसके बावजूद शाम तक लोकेश के ख़ाते से वो तस्वीरें हटायी जा चुकी थी. तस्वीरों के पृष्ठ से हटा लेने के कई मायने हो सकते है जिनमें लोकेश की छवि को नुकसान पहुँचने का डर प्रमुख है. हालांकि यह तस्वीर उस समय की है जब वो अपनी पढ़ाई के लिये विदेश गये हुए थे. Next….


Read more:

9 साल की बच्ची ने पूछा एक ऐसा सवाल जिसे पढ़कर सोच में पड़ गए बराक ओबामा

घबराइए मत! रोज का आना जाना है इन स्कूली बच्चों का

तो क्या होता अगर ये नेता होते अभिनेता



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh