Menu
blogid : 321 postid : 748503

सिर्फ चाय ही नहीं बेची, जिंदगी की जद्दोजहद में मोदी ने ये सब भी किया

आजादी के बाद ऐसे तीन नेता हुए हैं जिनकी नेतृत्व क्षमता एक प्रचंड बहुमत के रूप में तब्दील हुई. प्रथम जवाहर लाल, द्वितीय इंदिरा गांधी और तीसरे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. चुनाव में सालों बाद इस तरह की नेतृत्व क्षमता देखने को मिली जिसका नतीजा हमारे सामने है. आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन जिस नरेंद्र मोदी को आज हम देख रहे हैं असल में यह कोई दो या तीन साल का परिश्रम नहीं है बल्कि सालों की कठोर मेहनत है. आइए कुछ अनोखे तस्वीर के जरिए उनके परिश्रम को समझते हैं:


1975 में आपातकाल के दौरान नरेंद्र मोदी एक सिख की भूमिका में


1401518605524


1980 में साधारण से दिखते मोदी


Read:  खुला पुर्वजन्म का राज- जानिए अपने पिछले जन्म में क्या थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


modi in bhavan


नरेंद्र मोदी की अनसुनी बातें


1985 में माउंट कैलाश की यात्रा के दौरान मोदी



modi kailsh yatra


1985 में माउंट कैलाश की यात्रा के दौरान मोदी


modi in kailash yatra01


जानिए किस भगवान की पूजा करने से सिद्ध होते हैं मोदी के हर काम

अहमदाबाद में बीजेपी की रैली में मोदी




modi


देखिए बिना दाढ़ी कैसे लगते हैं मोदी (1990)


modi without beard


1990 में अपनी मां से आशीर्वाद लेते नरेंद्र मोदी



modi with mother


1992 में भारतीय झंडे के साथ मोदी


मोदी के चुनावी प्रचार में इन ‘पांच तत्वों’ का अहम रोल


modi with flag


कारगिल युद्ध में जवानों के साथ नरेंद्र मोदी (1999)


modi with army


कारगिल में मोदी



modi in kargil



कारगिल में घायल जवान से मिलते मोदी


modi in hospital


1997 में गुजरात में नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए उमड़ी भीड़


modi in gujrat1



2001 में मुस्लिम नेताओं के साथ प्रचार करते हुए नरेंद्र मोदी


modi with muslim1



आरएसएस ऑफिस में झाडू लगाते हुए


modi in rss 1


Read more:

अपने उस्तादों को धकियाने मे माहिर है बीजेपी का यह ‘लाल’

भाजपा और नरेंद्र मोदी की बहुमत से जीत के पीछे एक बहुत बड़ा दबाव है, क्या है वह दबाव? पढ़ें पूरी खबर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh