Menu
blogid : 321 postid : 727313

ऐसा क्या हुआ कि टाइटैनिक वाले लियानार्डो द कैप्रियो को मजबूरन नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए उतरना पड़ा

चुनावी रणक्षेत्र में आजकल हर जगह नमो-नमो की ही धुन सुनाई दे रही है. जिसे देखो वो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बैठा देखने के लिए आहें भर रहा है. अरे भई, नमो जब भाजपा की ओर से पीएम पद के प्रत्याशी के तौर पर चुने गए हैं तो उनके खेमे में से नरेंद्र मोदी के पक्ष में आवाज उठना लाजिमी है लेकिन चारो तरफ जब मोदी सरकार को ही प्रचारित किया जा रहा हो तो समझ में आता है कि मोदी के चाहने वालों की संख्या कितनी अधिक है. फर्क बस इतना है कि भाजपा जहां बड़ी गंभीरता और सूझबूझ के साथ मोदी को लाइमलाइट में ला रही है वहीं सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बड़े ही हास्यास्पद और आकर्षक कोटेशन के साथ मोदी की चर्चाएं हो रही हैं.

नर्सरी में बच्चों को जो पोयम सिखाई जाती हैं, मोदी के प्रचार में उनका प्रयोग भी बड़े ही मजेदार तरीके से किया जा रहा है:


NURSERY POEM



माधुरी दीक्षित को तो पता भी नहीं होगा कि अब वो भी मोदी सरकार के प्रचार का हिस्सा बन गई हैं:



Saajan 1


अब तक बॉलिवुड ही हॉलिवुड से इंस्पायर था लेकिन अब तो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर बैटमैन को भी मोदी के प्रचार का जिम्मा सौंप दिया गया है:


Read: पैने नाखून और जानलेवा दांतों से वह अपने शिकार की रूह तक एक ही झटके में बाहर निकाल देता है


betman



दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्हें लोग प्यार से केजरू या धरना स्पेशलिस्ट कहते हैं, अरविंद केजरीवाल की गाड़ी भी मोदी के प्रचार में शामिल है:


Wagon-R


Read: स्ट्रैंज! इस डॉयग्नोस्टिक सेंटर में हर तरह की बीमारियों का पता चखकर लगाया जाता है


लियानार्डो द कैप्रियो, अरे भई वही टाइटैनिक वाला हीरो, अपनी प्रॉमिसिंग एक्टिंग के बावजूद आज तक कोई ऑस्कर हासिल नहीं कर पाए, मजबूरन बेचारे को नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए उतरना पड़ा:


Oscar 1



खिलाड़ी कुमार भी रोमांटिक अंदाज में मोदी सरकार की जीत में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं:


Hookah-Bar



ब्लैक बक यानि काला हिरण शिकार के केस में सलमान खान को कोई सजा मिले ना मिले, लेकिन वह अपने इस केस से मोदी की जीत तो सुनिश्चित करना ही चाहते हैं:


Black-Buck



खुद मोदी भी कुछ कम नहीं हैं:


Safed-hai-Cement



नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल का मजाक उड़ाते वीडियो


जिन गणित के फॉर्मूलों ने वर्षों से विद्यार्थियों की नाक में दम कर रखा है, वो इस बार भी पीछे नहीं रहना चाहते:


equals



ढोकला और चटनी का ये मेल थोड़ा ज्यादा टेस्टी है:


Chutney-and-Dhokla


आलोकनाथ के संस्कार भी मोदी की जीत का हिस्सा बनने के लिए उतारू हैं:


Alok-Nath


Read more:

मोदी के चुनावी प्रचार में इन ‘पांच तत्वों’ का अहम रोल

नरेंद्र मोदी की अनसुनी बातें

ऐसे ही चलता रहा तो सलमान खान भी हो जाएंगे कौड़ियों के मोहताज


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh